खटीमा: भले ही लॉकडाउन को प्रदेश में लागू हुए लम्बा समय बीत चुका हो, लेकिन अभी भी आवागमन के पूर्ण प्रतिबन्ध और जिला प्रशासन द्वारा अपनी सीमाएं सील करने के बावजूद भी अन्य स्थानों पर फंसे नेपाली नागरिकों का आवागमन रुक नहीं रहा है.
खटीमा में भी पुलिस ने आमजन की शिकायत पर खटीमा रोडवेज स्टेशन के पास से चार नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया. नागरिक पुलिस के अनुसार, चारो नेपाली युवक रुद्रपुर फैक्ट्री में काम करते थे. वहीं, रुद्रपुर से ही वह पैदल नेपाल जाने के लिए निकले थे. जिनको खटीमा पुलिस ने गिरफ्तार कर 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है.