रुद्रपुरःपुरानी रंजिश को लेकर एक युवक के साथ मारपीट और उस पर फायर झोंकने के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल अवैध पिस्टल भी बरामद किया है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही पुलिस आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश करने जा रही है.
पुरानी रंजिश को लेकर युवक की पिटाई, फिर झोंकी फायर, पुलिस ने चार बदमाशों को दबोचा
Rudrapur Firing Case रुद्रपुर में मामूली बात को लेकर चार बदमाशों ने एक युवक की पिटाई कर दी. इतना ही नहीं उस पर फायर तक झोंक दी. जिसमें युवक बाल-बाल बचा गया. अब पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, एक अन्य युवक की संलिप्तता भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर ये सब हुआ. Rudrapur Youth Beaten Case
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 15, 2023, 7:11 PM IST
|Updated : Sep 15, 2023, 10:51 PM IST
रुद्रपुर सीओ सिटी अनुष्का बडोला ने बताया कि रम्पुरा निवासी धर्मेंद्र ने पुलिस में एक तहरीर सौंपी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि 9 सितंबर की रात को पुरानी रंजिश के चलते उसके भाई उमेश पाल पर शिवम चंद्रा, विवेक गुप्ता, गगन दिवाकर, अरुण गुप्ता और राहुल ने उसे पहले मंदिर के पास बुलाया. आरोप है कि उसके चारों ने मिलकर मारपीट की. जिसके बाद आरोपी शिवम चंद्रा ने तमंचा निकाल कर उस पर फायर झोंक दिया. गनीमत रही कि उसका भाई बाल-बाल बच गया और भागकर अपनी जान बचाई.
ये भी पढ़ेंःपहाड़ों में अंग्रेजी शराब की तस्करी की भरमार, पिथौरागढ़ में पुलिस ने दो तस्करों को किया अरेस्ट
वहीं, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की. इसी कड़ी में बीती देर रात पुलिस ने आरोपी शिवम चंद्रा, विवेक गुप्ता, गगन दिवाकर, अरुण गुप्ता को टाइल मार्केट से गिरफ्तार किया गया. मौके पर आरोपियों के पास अवैध पिस्टल मिला है. इसी पिस्टल से उन्होंने फायर झोंकी थी. पुलिस की मानें तो गिरफ्तार आरोपी शिवम चंद्रा, विवेक गुप्ता और अरुण गुप्ता के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में 3-3 मुकदमे दर्ज हैं. जबकि, एक अन्य आरोपी की संलिप्तता की जांच की जा रही है. अब आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.