उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैलाश नदी में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, शिकायत के बाद हरकत में आया प्रशासन

सितारगंज क्षेत्र की कैलाश नदी से अवैध खनन में लिप्त चार डंपर और एक जेसीबी मशीनों को प्रशासन की टीम ने सीज किया है. वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन हरकत में आया है.

mining
अवैध खनन

By

Published : Aug 7, 2020, 7:56 AM IST

Updated : Aug 7, 2020, 8:35 AM IST

खटीमा: सितारगंज तहसील के कैलाश नदी में ग्रामीणों द्वारा अवैध खनन की शिकायत के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है. तहसीलदार यूसुफ अली के नेतृत्व में प्रशासन की टीम द्वारा कैलाश नदी में छापेमारी कर अवैध खनन में लिप्त चार डंपर और एक जेसीबी मशीन को सीज किया है.

तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि ग्रामीण की अवैध खनन की सूचना पर टीम तत्काल मौके पर पहुंची. जहां उन्होंने मौके से अवैध खनन में लिप्त चार डंपर और एक जेसीबी पर सीज की कार्रवाई की. सभी वाहनों को सितारगंज पुलिस की कस्टडी में सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर प्रशासन द्वारा आगे भी र्कारवाई जारी रहेगी.

पढ़ें:उत्तरकाशी: आसमानी 'आफत' से पहाड़ पर सैलाब, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

गौरतलब है कि, बरसात का सीजन शुरू होते ही जहां पूरे जिले में खनन पर प्रतिबंध लग जाता है. वहीं सितारगंज के कैलाश नदी में खनन माफिया बेखौफ होकर नदी का सीना चीर रहे हैं. वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन हरकत में आया है. जिससे खनन-माफियाओं में खलबली मची हुई है.

Last Updated : Aug 7, 2020, 8:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details