उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जसपुर: गन्ने की खेत में मिले गुलदार के 4 शावक - four cubs of guldar found

जसपुर में गन्ने के खेत से ग्रामीणों को गुलदार के 4 शावक मिले हैं.

four-cubs-of-gulda
गन्ने की खेत में मिले गुलदार के 4 शावक

By

Published : Apr 22, 2020, 11:20 PM IST

Updated : May 26, 2020, 12:32 PM IST

जसपुर: गन्ने की खेत में गुलदार के चार शावक मिलने पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. ग्रामीण शावकों को हाथों में उठाकर खेलते नजर आए. जसपुर के निवारमंडी में सरकारी ट्यूबवेल के पास गन्ने की खेत में ग्रामीणों को गुलदार के चार शावक दिखाई दिए. खेत में गन्ना काट रहे लोगों ने वन विभाग को गुलदार के शावक मिलने की सूचना दी.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: मेडिकल टीम पर हमला करने वालों की अब खैर नहीं, होगी इतने साल की जेल

बार एसो. के पूर्व सचिव दिग्विजय सिंह के मुताबिक मादा गुलदार ने गन्ने की खेत में शावकों को जन्म दिया है. इसी दौरान गन्ना कटाते समय ग्रामीणों की नजर शावकों पर गई तो उन्हों वन विभाग को इसकी सूचना दी. इलाके में नन्हें शावक ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बने हुए हैं.

Last Updated : May 26, 2020, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details