रुद्रपुर: जिला अस्पताल से तीन और अस्थायी जेल से एक कैदी के फरार होने की सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. चारों फरार कैदी कोरोना पॉजिटिव बताए जा रहे हैं. इन्हें सितारगंज सेंट्रल जेल से इलाज के लिए रुद्रपुर शिफ्ट किया गया था.
कोरोना संक्रमित चार कैदी फरार. कोरोना संक्रमित चार कैदियों के फरार होने की सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं. इनमें से तीन कैदी जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वॉर्ड से फरार हुए हैं. एक कैदी अस्थायी जेल से फरार हुआ है.
कैदियों के फरार होने के बाद पुलिस-प्रशासन ने पांच टीमों का गठन कर कैदियों की धरपकड़ की कोशिश तेज कर दी है. जिले की सीमाओं को देर रात से सील कर दिया गया है. घटना देर रात लगभग 2:30 बजे की है, जिसके बाद पुलिस ने कैदियों की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, खटीमा की सेंट्रल जेल में 200 से अधिक कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इनमें से 100 से अधिक कैदियों को अस्थायी जेल रुद्रपुर में रखा गया था. कुछ संक्रमित मरीजों को रुद्रपुर जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया था. घटना के बाद एसपी क्राइम, एसपी सिटी सहित पंतनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल की.
पढ़ें-नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष का आमरण अनशन पांचवें दिन भी जारी
जानकारी के अनुसार फरार कैदी आनंद गौरव और देवेंद्र दादू में से देवेंद्र नेपाल का रहने वाला है. बाइक चोरी का आरोपी धर्मपाल काशीपुर रोड पर बने अस्थायी जेल आनंदम बैंक्वेट हॉल से फरार हुआ है. सीओ अमित कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पांच टीमें गठित कर दी गई हैं. कैदियों की तलाश जारी है. जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. जल्द ही फरार कैदी, पुलिस की गिरफ्त में होंगे.