उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवक का अपहरण करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, दो अब भी फरार, तलाश जारी

पुलिस ने एक युवक के अपहरण के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, मामले में अभी भी दो आरोपी फरार चल रहे हैं.

four-accused-arrested-for-kidnapping-youth-in-nanakmatta-police-station-area
युवक का अपहरण करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 28, 2021, 10:37 PM IST

खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में पुलिस ने युवक का अपहरण करने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अपहरण के आरोप में पकड़े गए आरोपियों ने अपनी बहन से फोन पर बात करने से नाराज होकर पीड़ित युवक आकाश का अपहरण किया था. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

खटीमा सीओ मनोज ठाकुर ने बताया 26 नवंबर को कमल कुमार पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम सिद्धा, नानकमत्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ लोग उसके भाई आकाश को जबरदस्ती स्विफ्ट कार में उठाकर ले गये हैं. अपहरण सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की कई टीमें गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी गई. पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों का खंगाला.

पढ़ें-शीतकालीन सत्र में बदलाव पर बोले हरीश रावत, भराड़ीसैंण में सरकार को लगती है ठंड

जिसमें पुलिस को एक मोटर साईकिल बिना नम्बर की सीवीआर व एक कार स्विफ्ट ग्रे कलर नम्बर 4161 द्वारा घटना में इस्तेमाल करते हुई दिखी. जिसके जरिये अभियुक्तों का घटनास्थल पर आना व जाना पाया गया. अपहरणकर्ता अपहृत आकाश को सिसईखेड़ा में फेंक कर चले गये. जिसे इलाज के लिए नानकमत्ता अस्पताल पहुंचाया गया.

पढ़ें-खतरे में निर्दलीय दो MLA की विधायकी, विधानसभा से जल्द जारी होंगे नोटिस

पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित आकाश के परिजनों की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. मामले के लिए के खुलासे के लिए गठित की गई पुलिस टीम ने आकाश से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी लेकर सर्विलांस की मदद से रिहान (21 वर्ष), बिलाल (19 वर्ष) शहरोज उर्फ सरोज (20 वर्ष) और अन्य निवासीगण कच्ची खमरिया रोड, प्रेम कालोनी, लालपुर को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक कार स्विफ्ट नम्बर डीएल 9 सीके 4161 तथा एक मोटर साईकिल होन्डा सीवीआर बिना नम्बर, रंग काला व दो मोबाइल बरामद किये गये.

पढ़ें-IAS दीपक रावत की जल्द होगी पिटकुल से भी छुट्टी, सोशल मीडिया पर भी पकड़ हुई फीकी

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया गया आकाश उनकी बहन से फोन पर बात करता था. जिस कारण गुस्से में आकर उन्होंने एक युवती से फोन करवा कर उसे अलमस्त तिराहे पर बुलाया. जिसके बाद उसका अपहरण किया. वहीं, घटना में शामिल दो आरोपी राजा कश्यप और तुषार अभी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details