खटीमा:कोरोनाकाल में भी नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. उधम सिंह नगर जनपद के नेपाल सीमा से लगे झनकईया थाना पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. जिसके तहत दो दिनों में एक महिला सहित चार लोगों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
उधम सिंह नगर जनपद में कोरोनाकाल में भी कच्ची शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. नेपाल सीमा से लगे झनकईया थाना पुलिस ने विगत दो दिनों में एक महिला सहित चार लोगों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नारायण नगर में कच्ची शराब बेच रही एक महिला को 38 पाउच कच्ची शराब के साथ पकड़ा है. वहीं, नगरा तराई निवासी निवासी राजेंद्र प्रसाद को 25 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. झनकईया पुलिस ने मंगलवार को राजीव नगर निवासी सूरज को 60 पाउच कच्ची शराब के साथ पकड़ा था. वहीं पुलिस ने मेला घाट निवासी राजेश कुमार को 23 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया था.