उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस सख्त, चार गिरफ्तार

झनकईया थाना पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है.जिसके तहत दो दिनों में एक महिला सहित चार लोगों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 30, 2020, 1:32 PM IST

खटीमा:कोरोनाकाल में भी नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. उधम सिंह नगर जनपद के नेपाल सीमा से लगे झनकईया थाना पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. जिसके तहत दो दिनों में एक महिला सहित चार लोगों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

उधम सिंह नगर जनपद में कोरोनाकाल में भी कच्ची शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. नेपाल सीमा से लगे झनकईया थाना पुलिस ने विगत दो दिनों में एक महिला सहित चार लोगों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नारायण नगर में कच्ची शराब बेच रही एक महिला को 38 पाउच कच्ची शराब के साथ पकड़ा है. वहीं, नगरा तराई निवासी निवासी राजेंद्र प्रसाद को 25 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. झनकईया पुलिस ने मंगलवार को राजीव नगर निवासी सूरज को 60 पाउच कच्ची शराब के साथ पकड़ा था. वहीं पुलिस ने मेला घाट निवासी राजेश कुमार को 23 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया था.

पढ़ें:सावधान! साइबर अपराधी पुलिस की फेक आईडी बनाकर कर रहे पैसों की मांग

झनकईया थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि, क्षेत्र में कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. विगत दो दिनों में एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ कच्ची शराब बेचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा कच्ची शराब के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details