उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

8 किलो चरस के साथ चार गिरफ्तार, आरोपियों में दो पुलिसकर्मी

प्रदेश में पुलिस महकमा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए मुहिम चला रही है. दूसरी ओर महकमे के जवान ही तस्करी में पकड़े जा रहे हैं. ऐसा ही मामला किच्छा से सामने आया है. जहां 8 किलो चरस के साथ पिथौरागढ़ में तैनात दो सिपाहियों समेत 4 लोग गिरफ्तार हुए हैं.

policemen arrested charas
चरस के साथ पुलिसकर्मी गिरफ्तार

By

Published : Jun 12, 2021, 9:07 PM IST

Updated : Jun 12, 2021, 9:40 PM IST

8 किलो चरस के साथ चार गिरफ्तार, आरोपियों में दो पुलिसकर्मी

रुद्रपुरःकिच्छा कोतवाली पुलिस ने 8 किलो चरस के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. दोनों जवान पिथौरागढ़ में तैनात थे. जबकि, चंपावत में तैनात एक सिपाही की भी संलिप्तता भी सामने आ रही है. फिलहाल, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों से पूछताछ जारी है.

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली पुलिस को मुखबिर ने एक सूचना दी. जिसमें मुखबिर ने बताया कि लालपुर के पास मजार के सामने चरस की खेप की सप्लाई होने जा रही है. जिस पर थाना पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो दो अलग-अलग कारों से चार युवकों को हिरासत में लिया. मौके पर तलाशी लेने पर पहली कार सवारों से 1.094 किलो ग्राम चरस और दूसरी कार से 6.914 किलो चरस बरामद हुआ है.

पुलिस गिरफ्त में तस्कर.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में स्मैक के साथ मां-बेटी गिरफ्तार

आरोपियों के नाम

  • विपुल शैला, निवासी- आदर्श कालोनी, खटीमा.
  • पीयूष खडायत, निवासी- टिकरी, खटीमा.
  • प्रभात सिंह बिष्ट (पुलिसकर्मी), निवासी- अमाऊ, खटीमा.
  • दीपक पांडे (पुलिसकर्मी), निवासी- खेती खान, थाना लोहाघाट (चंपावत).

पिथौरागढ़ जिले में सिपाही के पद पर तैनात हैं जवान

वहीं, पूछताछ में आरोपी दीपक पांडे और प्रभात सिंह ने बताया कि वो पिथौरागढ़ जिले में सिपाही के पद पर तैनात हैं. मामले में उन्होंने एक और सिपाही का नाम लिया है. किच्छा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंःगढ़वाल विवि के छात्र बन रहे तस्कर, 900 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार

चंपावत में तैनात सिपाही ने सप्लाई की चरस की खेप

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 8 किलो चरस के साथ पिथौरागढ़ में तैनात दो सिपाहियों समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चंपावत में तैनात सिपाही विनोद सिंह फर्त्याल की ओर से चरस की खेप सप्लाई की गई थी. मामले की जांच की जा रही है. अगर उक्त सिपाही भी मामले में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 12, 2021, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details