रुद्रपुर:किच्छा कोतवाली क्षेत्र में 23 मई की रात युवक पर फायरिंग करके घायल करने के मामले में पत्नी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. शूटरों से दो तमंचे और 41 हजार की नगदी बरामद हुई है. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर एक लाख रुपये में पति की हत्या की सुपारी दी थी.
एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया पीड़ित मौसमी सिंह पर जान से मारने के इरादे से जानलेवा हमला किया गया था. मौसमी पर दो फायर भी किए गए थे, जिसमें से एक फायर मिस हो गया. उन्होंने बताया कि पीड़ित की जब पत्नी से पूछताछ की गई, तो वह बार-बार बयान बदल रही थी. शक होने पर उसकी कॉल हिस्ट्री खंगाली गई . जिसमें उसका अफेयर गांव के ही जितेंद्र कुमार से चलने की जानकारी मिली. पुलिस ने जब दोनों को साथ में लेकर पूछताछ की, तो मौसमी की हत्या की सुपारी देने का मामला सामने आया.
एसपी सीटी ने बताया कि पीड़ित की पत्नी, उसके प्रेमी समेत फायर करने वाले युवराज सिंह निवासी पुरानी नमक फैक्ट्री बंडिया किच्छा, अभय ठाकुर निवासी बंडिया भट्टा किच्छा को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया सुपारी के लिए ली गई 80 हजार की नगदी में से 25 हजार युवराज और 16 हजार रुपये अभय के पास से बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:विकासनगरः फार्म हाउस का चौकीदार चोर गिरफ्तार, 42 किलो डोडा पोस्ट के साथ तस्कर अरेस्ट