खटीमा:नानकमत्ता विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने ड्यूरी-देवकली-मटिया मोटर मार्ग का विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया. एक करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से इस डामर रोड का निर्माण किया जाना है.
इस मौके पर विधायक ने कहा कि स्थानीय जनता की काफी समय से मांग थी कि ड्यूरी-देवकली-मटिया मार्ग का निर्माण कराया जाए. कोरोना के चलते यह काम काफी विलंब से हो रहा है. जल्द ही यहां काम पूरा हो जाएगा.
खटीमा: ड्यूरी-देवकली-मटिया मोटर मार्ग का शिलान्यास - Dury-Devkali-Matia motor road khatima us nagar news
उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने ड्यूरी-देवकली- मटिया मोटर मार्ग का शिलान्यास किया. क्षेत्र की जनता काफी समय से इस सड़क के डामरीकरण की मांग कर रही थी.
![खटीमा: ड्यूरी-देवकली-मटिया मोटर मार्ग का शिलान्यास Dury-Devkali-Matia motor road khatima us nagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9768950-thumbnail-3x2-image.jpg)
मोटर मार्ग का शिलान्यास.
यह भी पढ़ें-खटीमा और सितारगंज में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
उन्होंने स्थानीय जनता से अपील की कि वह स्वयं सड़क निर्माण की गुणवत्ता चेक करें. यदि कोई शिकायत हो तो तत्काल काम रुकवा कर उन्हें सूचित करें.