रुद्रपुर:उधम सिंह नगर जिले में आज कोरोना से संक्रमित 44 नए मामले सामने आए है. सभी संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कराया है. साथ ही संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस भी किया जा रहा है. वहीं, जिले में अबतक कोरोना मरीजो की संख्या 1400 हो चुकी है. जबकि, 8 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
उधम सिंह नगर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को जिले में अब तक 44 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. जिसमें सबसे अधिक संक्रमित मरीज खटीमा से सामने आए हैं. खटीमा में 18 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.