रुद्रपुर:कोतवाली क्षेत्र का एक वीडियो खूब तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग एक शख्स के साथ गाली-गलौज करते हुए उसे लात-घूसों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पीड़ित व्यक्ति उत्तर प्रदेश के रामपुर के एक गांव का पूर्व प्रधान रह चुका है. वीडियो 15 अगस्त की देर शाम का बताया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक, यूपी और उत्तराखंड की सीमा पर बसे डिबडिबा गांव के पूर्व प्रधान कन्हाई मजूमदार 15 अगस्त की शाम को चिकन लेने के लिए बाजार आये हुए थे. तभी डिबडिबा के वर्तमान प्रधान के भतीजों से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. देखते ही देखते ये कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गयी. जिसके बाद तीन लोगों ने मिलकर पूर्व प्रधान की जमकर पिटाई कर दी. पास खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.