उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हिरासत में लिये गए सितारगंज के पूर्व विधायक, मंडी में धान तौलाई को लेकर उठाई आवाज

खटीमा और लक्सर में अलग-अलग वजहों से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जहां खटीमा में पिछले दो दिनों से किसानों के धान की तौलाई नहीं हो पा रही है वहीं, लक्सर में भी किसान अपनी कुछ मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

former-sitaranj-mla-arrested-in-sitarganj-mandi-campus
हिरासत में लिये गये सितारगंज के पूर्व विधायक

By

Published : Oct 19, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 5:24 PM IST

खटीमा/लक्सर: उधमसिंह नगर जिले की सितारगंज मंडी परिसर में पिछले 2 दिनों से किसानों का धान नहीं तौला जा रहा है. जिसके विरोध में धरना देने के लिए मंडी जा रहे सितारगंज के पूर्व विधायक नारायण पाल को पुलिस ने हिरासत में लिया. पुलिस ने मंडी समिति में धारा 144 लागू होने के कारण पूर्व विधायक नारायण पाल का सीआरपीसी की धारा 151 में किया चालान. वहीं, लक्सर तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले 10 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने धरना प्रदर्शन को लेकर ज्ञापन दिया.

पूर्व विधायक नारायण पाल हिरासत में

सितारगंज के पूर्व विधायक नारायण पाल को आज पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए नारायण पाल ने कहा कि पिछले 2 दिनों से सितारगंज एवं शक्ति फार्म के किसानों का धान मंडी में नहीं तोला जा रहा है. वहीं, मंडी समिति अधिकारियों- आरएफसी एवं व्यापारियों के गठजोड़ के चलते किसानों का शोषण हो रहा है. जिसके विरोध में सितारगंज मंडी में अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत धरना प्रदर्शन के लिए आए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है.

हिरासत में लिये गये सितारगंज के पूर्व विधायक

पढ़ें-उत्तराखंड: हाई एल्टीट्यूड में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर, केंद्रीय बलों की तर्ज पर मिलेंगी सुविधाएं

लक्सर में भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

लक्सर में भारतीय किसान यूनियन ने तहसील लक्सर में जोरदार प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. पदाधिकारियों ने बताया गया कि लक्सर विधानसभा में खानपुर विधानसभा बाढ़ ग्रस्त कृषि क्षेत्र फसल बीमा योजना से बाहर किया गया है. उसको अंदर रखा जाए. वह धान केंद्रों पर मॉस्चर की आड़ में किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है. उसको अविलंब बंद किया जाए और उत्तर प्रदेश सरकार की तरह किसान बीमा योजना लागू किया जाए.

लक्सर में भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

पढ़ें-कुमाऊं विवि की जानी-मानी छात्रा मांग रही भीख, पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ लड़ चुकीं चुनाव

तुरंत मिले किसान दुर्घटना एक्सीडेंट बीमा योजना

वह किसान दुर्घटना एक्सीडेंट में 5 लाख किसान बीमा योजना तुरंत मिलना चाहिए. साथ ही चकबंदी विभाग पर भी किसानों ने उत्पीड़न का आरोप लगाया पुराने पड़े केस को फाइनल ना करने पर किसानों द्वारा उनको अति शीघ्र निदान होने की चेतावनी भी दी गई. गन्ना मिल शीघ्र ही चालू करने बकाया गन्ना भुगतान शीघ्र और लक्सर रुड़की मार्ग शीघ्र बनवाया जाए.

Last Updated : Oct 19, 2020, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details