उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को करना पड़ा विरोध का सामना, धरने पर बैठे नेता

मामला बढ़ता देखे प्रशासन के आलाधिकारियों को बीच में आना पड़ा. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक भी हुई.

Sitarganj
हंगामा करते पूर्व विधायक

By

Published : Nov 2, 2020, 3:28 PM IST

सितारगंज: अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन की टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. पूर्व विधायक नारायण पाल और चेयरमैन ने अपने समर्थकों के साथ मौके पर काफी हंगामा किया है. इस दौरान वे धरने पर भी बैठ गए. मामला बढ़ता देख आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और पूर्व विधायक नारायण पाल के बीच नोकझोंक भी हुई. पूर्व विधायक नारायण पाल का आरोप है कि प्रशासन नियम के खिलाफ जाकर अभियान चला रहा है.

पढ़ें-यूपी के MLA के बाद ट्रांसपोर्टरों ने भी पुलिस पर लगाए अवैध वसूली के आरोप

सोमवार को मीना बाजार से अतिक्रमण हटना था. निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टेशन से बसों का संचालन कराने के लिए परिवहन विभाग ने सड़कों से अतिक्रमण हटाने की मांग की थी. इसके बाद लोक निर्माण विभाग की टीम आसपास के थानों की फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची. जैसे ही टीम मौके पर पहुंची तो पूर्व विधायक नारायण पाल एवं चेयरमैन हरीश दुबे ने अफसरों पर नियमों के विपरीत अभियान चलाने का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया. दोनों अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए.

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अफसरों पर दमनकारी नीति अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि नियमों के विपरीत अभियान चलाया जा रहा है. भूमिधारी जमीनों के स्वामियों का मकान और दुकान भी अफसर तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. सड़कों से विद्युत पोल नहीं हटाए गए हैं. इस वजह से छोटे व्यापारी उजड़ रहे हैं. इस मौके पर पुलिस अधिकारियों सहित पीडब्ल्यूडी के अफसर और राजस्व अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details