उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने 'कोरोना वारियर्स' का ऐसे किया स्वागत

कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे पुलिसकर्मियों को लोगों द्वारा सम्मानित किया जा रहा है. शनिवार को पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता तिलक राज बेहड़ ने आवास विकास चौकी पहुंचकर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया.

पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़
पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़

By

Published : Apr 11, 2020, 3:47 PM IST

रुद्रपुर: कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे 'कोरोना वारियर्स' को लोगों द्वारा सम्मानित किया जा रहा है. शनिवार को पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता तिलक राज बेहड़ ने आवास विकास चौकी पहुंचकर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है.

बता दें कि, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 'कोरोना वारियर्स' दिन-रात डटे हुए हैं. फिर चाहे वह स्वास्थ्य विभाग हो, जिला प्रशासन या फिर पुलिस प्रशासन लोगों की सेवाओं में जुटे हुए हैं. ऐसे में लोग जगह-जगह 'कोरोना वारियर्स' का स्वागत कर रहे हैं.

'कोरोना वारियर्स' का किया स्वागत.

शनिवार को रूद्रपुर के आवास विकास चौकी पहुंचे पूर्व मंत्री तिलक राज बहेड़ द्वारा पुलिसकर्मियों का माला और फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां एक ओर देश के लोग कोरोना वायरस के भय और लॉकडाउन की वजह से घरों में बंद हैं. वहीं 'कोरोना वारियर्स' अपनी जान की बाजी लगा कर लोगों की मदद कर रहे हैं.

पढ़ेंःलॉकडाउन पर गंभीर नहीं उत्तराखंड के लोग, लगातार बढ़ रहे उल्लंघन के मामले

वहीं कांग्रेसी नेता तिलक राज बेहड़ ने कहा कि ऐसे लोगों का उत्साह वर्धन करने के लिए उनका सम्मान जरूरी है. जिसके कारण पुलिस के जवानों को सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ डॉक्टरों को भी सम्मानित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details