बाजपुर:उधम सिंह नगर का बहुचर्चित जमीन विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. इस पर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि 20 गांवों की जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक राज्य सरकार के इशारे पर लगाई गई है.
बता दें, सोमवार को पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ बाजपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस जमीन की खरीद-फरोख्त राज्य सरकार के इशारे रोकी गई है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं है तो सीएम को डीएम से दोबारा उस आदेश को वापस कराना चाहिए. उन्होंने बीजेपी सरकार किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही है.