उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साइबर अटैकः पूर्व दर्जा राज्यमंत्री के बेटे के खाते से दो दिन में निकले 2 लाख रुपए - Rupees blown from the account of the son of former Minister of State

काशीपुर में इन दिनों साइबर अपराधी लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला पूर्व दर्जा राज्य मंत्री के बेटे के खाते से दो दिनों के अंदर साइबर अपराधियों ने दो लाख रुपये उड़ा लिए.

kashipur
साइबर अपराधियों ने उड़ाए रुपए

By

Published : Feb 23, 2020, 7:25 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 7:44 PM IST

काशीपुर: इन दिनों साइबर अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. इस बार साइबर अपराधियों ने पूर्व दर्जा राज्य मंत्री मुकेश मेहरोत्रा के बेटे अर्पित मेहरोत्रा को अपना शिकार बनाया है. अपराधियों ने अर्पित मेहरोत्रा के खाते से दो लाख रुपए उड़ा लिए. काशीपुर पुलिस को तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुदकमा दर्ज कर लिया है.

दरअसल काशीपुर के पूर्व दर्जा राज्य मंत्री मुकेश मेहरोत्रा के पुत्र अर्पित मेहरोत्रा का भारतीय स्टेट बैंक में खाता है. बीते 20 फरवरी को उनके खाते से एक रुपया कटने का मैसेज उनके मोबाइल पर आया. अगले दिन 21 फरवरी को उनके खाते से 22 बार लेन देन की प्रक्रिया हुई. जिसमें उनके खाते से एक लाख रुपये कटने का मैसेज आया. यह सिलसिला यहीं नहीं रुका 22 फरवरी को पुनः 23 बार उनके इसी खाते से लेन देन की प्रक्रिया में एक लाख रुपये कटने का मैसेज आया. इस प्रकार दो दिन के अंदर उनके खाते से कुल दो लाख रुपये कट गये.

साइबर अपराधियों ने पैसे किए ट्रांसफर.

ये भी पढ़े:फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में धांधली को लेकर NSUI का प्रदर्शन, वन मंत्री आवास किया कूच, गिरफ्तार

अर्पित मेहरोत्रा के खाते का किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुरुपयोग कर किसी अन्य खाते में राशि हस्तांतरित कर ली. अर्पित ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग करते हुए धनराशि वापस दिलाये जाने की मांग की है.

Last Updated : Feb 23, 2020, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details