उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ सद्भावना मैच में निखिल चोपड़ा की बल्लेबाजी पर झूमे दर्शक - Former cricketer Nikhil Chopra played a brilliant innings of 75 runs

उधम सिंह नगर के शक्ति फार्म में हुए सद्भावना मैच में पूर्व भारतीय क्रिकेटर निखिल चोपड़ा ने 75 रनों की शानदार पारी से अपनी टीम को जीत दिलाई.

former cricketer nikhil chopra
former cricketer nikhil chopra

By

Published : Jan 25, 2021, 4:12 PM IST

सितारगंजः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निखिल चोपड़ा की 75 रनों की पारी के दम पर विधायक सौरभ की टीम ने बैकुंठपुर को 8 विकेट से पराजित किया.

बता दें कि उधम सिंह नगर के युवाओं को नशे की गिरफ्त से दूर रखने एवं खेल के प्रति जागरूक कर एक नई दिशा देने के उद्देश्य से विधायक सौरभ बहुगुणा के निवेदन पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निखिल चोपड़ा शक्ति फार्म पहुंचे. उन्होंने सद्भावना मैच खेला. सितारगंज प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता टीम बैकुंठपुर और विधायक सौरभ की टीम के बीच मुकाबला हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए बैकुंठपुर की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में अजय मजूमदार के 68 रनों की मदद से 7 विकेट खोकर 137 रन बनाए. विधायक सौरभ की टीम ने 138 रनों का पीछा करते हुए पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निखिल चोपड़ा द्वारा खेली गई 75 रनों की पारी की मदद से जीत हासिल की.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के अक्षय राजपथ पर करेंगे इन्फेंट्री काम्बेड व्हीकल 'सारथ' को संचालित

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर निखिल चोपड़ा ने कहा कि यहां के विधायक सौरभ बहुगुणा खुद एक खिलाड़ी रह चुके हैं. वो दिल्ली आते हैं तो बोलते रहते हैं कि हमारे यहां के युवा भी बहुत अच्छा खेलते हैं और मैं यहां पर उन्हीं के कहने पर ही आया हूं. क्योंकि वो यहां के युवाओं को खेल के माध्यम से एक नई दिशा देना चाहते हैं. इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि इस क्षेत्र के युवा खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन दें और भारतीय टीम के लिए खेलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details