उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व IFS अधिकारी सनातन सोनकर कांग्रेस में शामिल, ज्वालापुर विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव! - 2022 assembly elections

पूर्व आईएफएस अधिकारी सनातन सोनकर ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए. हरीश रावत और गणेश गोदियाल ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. बताया जा रहा है कि सोनकर ज्वालापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.

Sanatan Sonkar joins Congress
सनातन सोनकर कांग्रेस में शामिल

By

Published : Dec 14, 2021, 7:32 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 7:40 PM IST

रुद्रपुर: 2022 विधानसभा चुनाव (2022 assembly elections) नजदीक आते ही कांग्रेस लगातार अपने कुनबे को बढ़ाने में लगी है. पूर्व आईपीएस अधिकारी सनातन सोनकर कांग्रेस में शामिल (former IPS officer Sanatan Sonkar joins Congress) हो गए. पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Congress state president Ganesh Godiyal) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. चर्चा है कि वो ज्वालापुर विधानसभा सीट (Jwalapur Assembly seat) से चुनाव लड़ सकते हैं.

पूर्व आईएफएस अधिकारी सनातन सोनकर ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया. इस दौरान हरीश रावत और गणेश गोदियाल समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहें. सनातन सोनकर ने कहा उन्हें कांग्रेस की विचारधारा (Congress ideology) अच्छी लगी, इसलिए उन्होंने कांग्रेस को चुना. वह राजनीति में आकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं. 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस निश्चित रूप से अपनी जीत दर्ज कराने जा रही है.

सनातन सोनकर कांग्रेस में शामिल

ये भी पढ़ें:CM धामी को हरीश रावत की हर मुद्दे पर बहस की चुनौती, स्टेट ऑफ इकोनॉमी पर श्वेत पत्र की मांग

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सोनकर ज्वालापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. ज्वालापुर विधानसभा में उनके चुनाव लड़ने की संभावनाओं को देखते हुए इस सीट पर चुनावी संघर्ष दिलचस्प होने की संभावनाएं जताई जा रही है.

Last Updated : Dec 14, 2021, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details