उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर पुलिस दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बेहड़ - पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बेहड़ का धरना

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके बाद से ही मंत्री तिलक राज बेहड़ ने पुलिस कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया है.

corona
स्वास्थ्य मंत्री बेहड़

By

Published : May 9, 2020, 2:24 PM IST

रुद्रपुर: कोरोना लॉकडाउन को लेकर लोगों से लगातार केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है. इसी क्रम में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके विरोध में पूर्व मंत्री बेहड़ ने पुलिस कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि पुलिस ने राजनीतिक दबाव में आकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस दौरान पंतनगर थाना पुलिस और एलआईयू को भी तैनात किया गया. वहीं मुकदमे के बाद से ही प्रदेश भर में कांग्रेस नेताओं सहित कई लोग अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे हैं.

धरने पर बैठे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बेहड़.

दरसअल चार मई की रात में ग्राम मलसा गिरधरपुर में कुछ बदमाशों ने पिता-पुत्र पर फायर कर उन्हें घायल कर दिया था. पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पूर्व मंत्री मलसा गांव पहुंचे थे. घटना के दूसरे दिन पुलिस ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ पर गांव में सभा करने के आरोप में लॉकडाउन उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज कर दिया था.

पढ़ें:मसूरी कांग्रेस की 5 साल तक सभी टैक्स में छूट की मांग

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कहा कि, पुलिस ने राजनीतिक दबाव में आकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जबकि घटना की रात वह गांव में घायलों का हालचाल जानने और ग्रामीणों को शांत कराने के लिए गए थे. इससे नाराज पूर्व मंत्री ने पुलिस कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details