उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Aug 13, 2020, 3:09 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 3:31 PM IST

ETV Bharat / state

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में रखा गया

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10,886 तक पहुंच गई है, जिसने सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. उधर, कई माननीय भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं.

तिलकराज बेहड़
तिलकराज बेहड़

रुद्रपुर:उत्तराखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिलकराज बेहड़ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बेहड़ गुरुवार शाम को ही देहरादून से लौटे थे. इसके बाद उन्होंने रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया था, जिसके बाद वो कोरोना संक्रमित निकले. हालांकि, उनकी पत्नी और बेटी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

बेहड़ ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट से इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति उनके संपर्क में आया हो वो खुद को सेल्फ क्वारंटाइन कर अपनी जांच कराएं.

पढ़ें-उत्तराखंड में 10,886 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 439 नए केस

कोविड-19 के जिला नोडल अधिकारी अविनाश खन्ना ने बताया कि गुरुवार को बेहड़ ने रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया था. उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उत्तराखंड सरकार की गाइड लाइन के अनुसार उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है.

Last Updated : Aug 13, 2020, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details