रुद्रपुर/काशीपुर: रविवार को दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का हृदय गति रुकने से निधन हो गया है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के निधन से प्रदेश को अपूर्णीय क्षति हुई है, जिसे कभी भरा नहीं जा सकेगा. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने अपने कार्यकाल में कई बड़े काम किए है, जिन्हें याद पर कांग्रेस दल के नेता भावुक हैं.
नेता प्रतिपक्ष के निधन पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने उनकी पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि जब भाजपा ने उनका टिकट काटा था, तब उन्होंने भाजपा छोड़ कर कांग्रेस का दामन थामा था. कांग्रेस में लाने का इंदिरा हृदयेश का बहुत बड़ा हाथ था. इसके लिए काफी प्रयास किए थे. उन्होंने बताया कि वो उन नेताओं में से थीं, जो जनता की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहती थीं.
ये भी पढ़ें: 'इंदिरा में दिखती थी बहुगुणा और एनडी तिवारी की छाप', कहते ही छलके सुबोध उनियाल के आंसू