काशीपुर: कारिगल युद्ध में उत्तराखंड के रणबांकुरों अपनी वीरता का लोहा मनवाया था. ऐसे में कारगिल युद्ध को याद करते हुए हवलदार विनोद नेगी भी भावुक हो उठते हैं. नेगी की रेजीमेंट को उन दिनों द्रास सेक्टर में जाने का आदेश मिला था.
16 बिहार रेजीमेंट के जवान विनोद सिंह नेगी बताते हैं कि 12 फरवरी 1999 को उनकी शादी हुई थी. जिसे ही वापस लौटे तो उन्हें द्रास सेक्टर में जाने का आदेश मिला था. नेगी कहते हैं कि आज हमारे पास काफी तकनीक आ गई हैं, सूचना का आदान प्रदान काफी आसान है. युद्ध के दौरान नेगी के बाएं पैर में गोली लगी थी. उस समय हम दुश्मन सेना के साथ साथ मौसम से भी लड़ रहे थे, घायल होने के बाद उनको उडेन ब्रिज अस्पताल और फिर दिल्ली अस्पताल भेजा गया.