उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज पहुंचे मंत्री प्रसाद नैथानी, हरदा के पक्ष में मांगें वोट, बीजेपी को कोसा - हरीश रावत

पूर्व शिक्षा मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी और पूर्व विधायक नारायण पाल ने नैनीताल लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के चुनाव कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कांग्रेस किसानों, महिलाओं, बेरोजगारों, कमर्चारियों के हितों को लेकर चल रही है. देश की एकता और अखंडता के लिए कांग्रेस संकल्पबद्ध है.

मंत्री प्रसाद नैथानी

By

Published : Mar 30, 2019, 6:10 PM IST

Updated : Mar 30, 2019, 11:18 PM IST

सितारगंजःउत्तराखंड में आगामी 11 अप्रैल को पहले चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं. इसी को लेकर राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं. इसी के तहत पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी और पूर्व विधायक नारायण पाल कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चुनाव कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में नैथानी ने सभी कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ बूथ स्तर पर काम करने की जिम्मेदारी सौंपी. वहीं, बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा.

जानकारी देते पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी और पूर्व विधायक नारायण पाल.


पूर्व शिक्षा मंत्रीमंत्री प्रसाद नैथानी और पूर्व विधायक नारायण पाल शनिवार को नैनीताल लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के चुनाव कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में बेरोजगारी चरम पर है. देश में बेरोजगार युवाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं, मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने काला धन वापस लाने, हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये डालने के वादे किए थे, लेकिन उनके वादे झूठे साबित हुए हैं. अभी तक राम मंदिर का मुद्दा भी अधर में लटका हुआ है.


नैथानी ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को खत्म करने और देश के अंदर युवाओं को रोजगार देना कांग्रेस की जिम्मेदारी है. कांग्रेस किसानों, महिलाओं, बेरोजगारों, कमर्चारियों के हितों को लेकर चल रही है. देश के कर्मचारी संगठन की पेंशन मोदी सरकार ने रोक दी है, उस पर कांग्रेस फिर से बात करने जा रही है. साथ ही कहा कि राहुल गांधी ने देश की गरीब जनता को सालाना 72 हजार रुपये देने की बात कही है. कांग्रेस देश के सभी किसानों के कर्ज माफ करेगी, इसी एजेंडे के साथ कांग्रेस चल रही है. देश की एकता और अखंडता के लिए कांग्रेस संकल्पबद्ध है.

ये भी पढे़ंःजनता का मौन बढ़ा रहा प्रत्याशियों की बेचैनी, वोटिंग करेगी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला


वहीं, पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरीश रावत ने मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश और क्षेत्र का काफी विकास किया है. बीजेपी ने जनता से डबल इंजन की सरकार के नाम पर वोट मांगकर सरकार बनाया, लेकिन विकास का पहिया थम गया. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस के समय में विकास कार्य हुए थे और जो भी अधूरे हैं, उसे कांग्रेस सरकार पूरा करेगी.

Last Updated : Mar 30, 2019, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details