उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष असनोड़ा की जहरीला पदार्थ खाने से मौत - संतोष असनोड़ा की जहर खाने से मौत

बीजेपी महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष भिकियासैंण निवासी संतोष असनोड़ा की जहरीला पदार्थ खाने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. संतोष असनोड़ा ने अज्ञात कारणों के चलते बीती 24 जुलाई को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था. काशीपुर के एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

Santosh Asnora Suicide
संतोष असनोड़ा सुसाइड

By

Published : Aug 1, 2020, 6:41 AM IST

काशीपुर: अल्मोड़ा भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष असनोड़ा (42) ने अज्ञात कारणों के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया. गंभीर हालत में उनको शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

बता दें, संतोष असनोड़ा की भिकियासैंण बाजार में कपड़े की दुकान थी. उन्होंने संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात कारणों के चलते बीती 24 जुलाई को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें काशीपुर में रामनगर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पढ़ें- पहाड़ सी मुश्किलों के बीच छात्रों ने लहराया परचम, मैदानी जिलों के शिक्षकों पर उठने लगे सवाल

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि उनका एक बेटा रूस और एक बेटा देहरादून में रहता है. पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉ. राजीव चौहान ने भी जहर खाने से मौत की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details