रुद्रपुर: बाजपुर में 2 करोड़ की लेनदेन को लेकर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी कांग्रेस के पूर्व सचिव अविनाश शर्मा सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है. वहीं, घटना में शामिल चार अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. आरोपियों से पुलिस ने 4 लाइसेंसी असलहे और तीन कार बरामद किया है.
बता दें कि उधम सिंह नगर के बाजपुर में हुए चर्चित गोलीकांड में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने आज कांग्रेस के पूर्व सचिव अविनाश शर्मा सहित एक को गिरफ्तार किया है. जबकि, पुलिस ने इस मामले में 13 आरोपियों में से अब तक 9 अभियुक्तों को जेल भेज चुकी है. कांग्रेस इस मामले में पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा रही है.