उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर चर्चित गोलीकांड में कांग्रेस के पूर्व सचिव सहित एक अन्य गिरफ्तार, अब तक 9 की गिरफ्तारी - SSP Manjunath TC

बाजपुर में पौने 2 करोड़ के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. जिसके बाद अभियुक्त अविनाश अपने हथियारबंद साथियों के साथ दूसरे पक्ष के नेत्र प्रकाश के घर आ धमका और दो पक्षों में फायरिंग हुई थी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने आज कांग्रेस के पूर्व सचिव सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है. वहीं, मामले में अबतक 9 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

former Congress secretary Avinash Sharma
कांग्रेस के पूर्व सचिव सहित एक अन्य गिरफ्तार

By

Published : May 6, 2022, 6:51 PM IST

Updated : May 6, 2022, 7:06 PM IST

रुद्रपुर: बाजपुर में 2 करोड़ की लेनदेन को लेकर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी कांग्रेस के पूर्व सचिव अविनाश शर्मा सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है. वहीं, घटना में शामिल चार अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. आरोपियों से पुलिस ने 4 लाइसेंसी असलहे और तीन कार बरामद किया है.

बता दें कि उधम सिंह नगर के बाजपुर में हुए चर्चित गोलीकांड में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने आज कांग्रेस के पूर्व सचिव अविनाश शर्मा सहित एक को गिरफ्तार किया है. जबकि, पुलिस ने इस मामले में 13 आरोपियों में से अब तक 9 अभियुक्तों को जेल भेज चुकी है. कांग्रेस इस मामले में पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा रही है.

गोलीकांड में कांग्रेस के पूर्व सचिव सहित एक अन्य गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें:नशे के खिलाफ पुलिस ने कसा शिकंजा, 34 लाख से ज्यादा रुपये की स्मैक बरामद

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि बाजपुर में पौने 2 करोड़ के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. जिसके बाद अभियुक्त अविनाश अपने हथियारबंद साथियों के साथ दूसरे पक्ष के नेत्र प्रकाश के घर आ धमका और दो पक्षों में फायरिंग हुई थी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. मामले में विवेचना के बाद दूसरे पक्ष की गिरफ्तारी की जाएगी.

Last Updated : May 6, 2022, 7:06 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details