उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत का तंज: BJP में पड़े हुए हैं खटमल, दूसरों की ढूंढ रहे लीख, बेटियों को बनाया घस्यारी

किच्छा विधानसभा क्षेत्र के शांतिपुरी में पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने सीधे बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी में कई खटमल पड़े हुए हैं. उन्हें देखने की बजाय दूसरे पर पड़े लीखे (जूं) ढूंढने चली है. साथ ही कहा कि बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की जगह घस्यारी बना रही है.

harish rawat statement on bjp Bedbugs
हरीश रावत बीजेपी खटमल बयान

By

Published : Dec 27, 2021, 6:00 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 6:23 PM IST

रुद्रपुरःपूर्वमुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावतआज किच्छा पहुंचे. यहां उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र शांतिपुरी में पूर्व सैनिक/महिला सहायता समूह सम्मान कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर गैस के दामों में 200 नहीं बल्कि 400 रुपए की राहत दी जाएगी. साथ ही कहा कि बीजेपी बेटियों को घस्यारी बना रही है. जबकि, काग्रेस ने बेटियों के लिए कई कॉलेज खोले.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के लोग धन्य हैं, जो गरीब की बेटी को सुखी नहीं देख पाए. बीजेपी की सरकार ने गौरा देवी कन्या धन योजना का कचूमर निकाल दिया. जिन बेटियों को एक लाख रुपए से अधिक की सहायता मिल जाती थी, बीजेपी सरकार ने उसे 20 से 30 हजार में ला दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश की बेटियों और महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना (Mukhyamantri Ghasyari Kalyan Yojana) लेकर आई है. जो समझ से परे है.

हरीश रावत का बीजेपी पर तीखा हमला.

ये भी पढ़ेंःखुली कार में ढोल बजाते उत्तराखंड लौटे हरीश रावत, CM फेस पर बोले- दुल्हन वही जो पिया मन भाए

बीजेपी बेटियों को बना रही घस्यारी, कांग्रेस ने बेटियों को दी तमाम सुविधाएंःआज से 60 से 80 साल पूर्व जब जमीन बड़े लोगों के पास होती थी, तब गरीब की बेटी/पत्नी उस खेत में घास काटने जाया करती थी, तब घस्यारी होती थी. उन्होंने कहा जब हमारी सरकार थी, तब हमने अपनी बेटियों के लिए कॉलेज बनाए, आईटीआई, मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, स्पोर्ट्स कॉलेज खोले. हमने अपनी बेटियों के लिए तमाम सुविधाएं दी और बीजेपी के लोग बेटियों को घस्यारीबना (harish rawat said bjp making girls as ghasyari) रहे हैं.

बेटियों को दी जाएगी ट्रेनिंगःहरीश रावत ने कहा कि जब वो सत्ता में आएंगे तो 18 से लेकर 40 वर्ष की बेटियों को वर्कशॉप के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा. ताकि वो मोबाइल के माध्यम से आईटी प्रोडक्ट तैयार कर अपनी आजीविका बढ़ा सकें. उन्होंने कहा कि पूर्व में हमारी सरकार ने 18 पेंशन योजनाओं को चलाते हुए गरीब लोगों की सहायता की थी, लेकिन बीजेपी सरकार ने सत्ता में आते ही उन तमाम पेंशनों को बंद करने का काम किया है. अब बीजेपी के लोग अपना घर भरने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ेंःविजय शंखनाद जनसभा में हरीश रावत की हुंकार, बोले- एक साल में भरेंगे 28 हजार रिक्त पद

कांग्रेस सरकार बनते ही भरे जाएंगे सभी रिक्त पदःउन्होंने कहा कि महिला समूहों को मिलने वाली धनराशि को भी बढ़ाया जाएगा. कांग्रेस सरकार आते ही पुलिस में रिक्त पड़े पदों को भरा जाएगा. मौजूदा समय में तीन हजार रिक्त पद चल रहे हैं. जिसमें से डेढ़ हजार पुरुष और डेढ़ हजार महिला पुलिस कर्मी बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि दो करोड़ पद केंद्र में रिक्त हैं और 28 हजार राज्य में हैं. सत्ता में आते ही एक साल में सभी रिक्त पदों को भरा जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल से एक भी मिलिट्री कैंप नहीं लगे हैं. बेरोजगारी के मामले में आज उत्तराखंड देश के दूसरे नंबर पर है.

कृषि विश्वविद्यालय की जमीन खुर्द बुर्द कर रही बीजेपीःहरीश रावत ने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से उत्तराखंड में खेती कर किसानों के हाथों को मजबूत करेंगे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज सरकार कृषि विश्वविद्यालय की जमीन को खुर्द बुर्द कर खत्म करने में लगी है. उसी जमीन से उनकी सरकार नई हरित क्रांति लाएगी. पहाड़ हो या तराई, इसी मिट्टी, इसी जलवायु, इसी जल से आगे की भूमिका बनाने का काम करेंगे. मौजूदा सरकार कुछ देने वाली नहीं है.

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस के कार्यक्रमों से प्रीतम सिंह गायब, हरीश रावत बोले- रस्सी से बांधकर रखना होगा

किसानों को दी जाएगी कुड़ी बाड़ी पेंशन योजनाःउन्होंने कहा कि आज खाने के तेल के दाम आसमान छू रहे हैं. आज स्थिति ये हो गई है कि आम आदमी गरीब हो गया है. जबकि, बाबा रामदेव, अडानी, अंबानी जैसे लोग अमीर हो गए हैं. आम जनता के जेब से निकाल कर एक हजार लोगों को अमीर बना दिया है. उन्होंने कहा कि महंगाई कम करना केंद्र सरकार का काम है. कांग्रेस की सरकार आएगी तो गैस के दाम पर 400 रुपए की राहत दी जाएगी. जो लोग गांव के खेतों को आबाद करने में जुटे हैं, ऐसे लोगों के लिए कुड़ी बाड़ी पेंशन योजना भी दी जाएगी.

बीजेपी में पड़े हुए खटमल, दूसरों की ढूंढ रहे लीखःपूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी ओछी राजनीति करती है. अगर वो कुछ करे तो सम्मान और कांग्रेस करे तो राजनीति. उन्होंने कहा कि बीजेपी में जो खटमल पड़े हुए हैं, वो उन्हें नहीं देख रही है, बल्कि दूसरे पर पड़े लीखे यानी जूं ढूंढने चली है. अब बीजेपी की कोई राजनीतिक एथिक्स नहीं है. बीजेपी केवल गपबाजों और जुमलेबाजों की पार्टी है. उन्होंने कहा कि उधम सिंह नगर जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष समेत 28 जिला पंचायत/प्रधानों ने कांग्रेस का दामन थामा है. ये कांग्रेस की बयार है. जिले और कुमाऊं की सभी सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी.

Last Updated : Dec 27, 2021, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details