उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगर आयुक्त से अभद्रता करने वाले पूर्व मंत्री को मिला हरीश रावत का साथ - Chief Municipal Commissioner

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रुद्रपुर पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ को समर्थन दिया. साथ ही फड़ कारोबारियों से मुलाकात की.

रुद्रपुर सब्जी मंडी पहुंचकर कारोबारियों से मिलने जाते पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत.

By

Published : Aug 10, 2019, 3:11 PM IST

रुद्रपुर: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को रुद्रपुर का दौरा किया. जहां उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ का समर्थन किया. साथ ही उन्होंने रुद्रपुर सब्जी मंडी पहुंचकर कारोबारियों का हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने भाजपा को डंडों के बल पर व्यवस्था को चलाने वाली सरकार करार दिया.

बता दें कि नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त ने पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर मुकदमा लिखवाया है. जिसके खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जिला मुख्यालय पहुंच कर तिलकराज बेहड़ को समर्थन दिया.

साथ ही उन्होंने नगर निगम द्वारा किए गए अतिक्रमण अभियान को लेकर फड़ व्यापारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सूबे की सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार डंडे, दादागिरी और मुकदमेबाजी से देश की व्यवस्था को चलाना चाहती है. लेकिन लोगों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ कांग्रेस लड़ना नहीं छोड़ेगी, चाहे सरकार हमें जेल में ही क्यों ना डाल दे.

जानकारी देते पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत.

ये भी पढ़े:हरीश रावत ने J&K से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले का किया समर्थन, मोदी सरकार को दी बधाई

गौरतलब है कि नगर निगम ने बुधवार को सब्जी मंडी में दर्जनों फड़ व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था. जिसका विरोध करते हुए पूर्व मंत्री और कांग्रेसी नेता तिलक राज बहेड़ गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ नगर निगम का घेराव करने पहुंचे थे.

इस दौरान पूर्व मंत्री अपना आपा खो बैठे और नगर आयुक्त से गाली गलौच करते हुए उनके दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए. जिसके बाद उपनगर आयुक्त ने पूर्व मंत्री तिलक राज बहेड़ और उनके समर्थकों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने की तहरीर पुलिस को सौंपी थी. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details