काशीपुर: बीते रोज श्यामपुरम गांव में हरिशंकर मंदिर के पास गेंहू के खेत में एक नवजात मिला था जो डॉक्टरों की निगरानी में है. सोमवार को रुद्रपुर से जिला बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष काशीपुर पहुंची. उन्होंने श्री कृष्णा हॉस्पिटल पहुंचकर नवजात शिवा का हालचाल जाना. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि नवजात के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उसे देहरादून या अल्मोड़ा के बाल गृह भेजा जाएगा.
दरअसल, बीते रोज आईटीआई थाना क्षेत्र के श्यामपुरम में हरीशंकर मंदिर के पास गेहूं के खेत में एक नवजात मिलने से हड़कंप मच गया था. जिसके बाद दीपा नाम की महिला ने बच्चे को आनन-फानन में राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे श्री कृष्णा हॉस्पिटल में रेफर कर दिया था. जिसके बाद सोमवार को जिला बाल कल्याण समिति की पूर्व अध्यक्ष काशीपुर के श्री कृष्णा हॉस्पिटल में पहुंची.