उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: शिवा की हालत स्थिर, मिलने पहुंचीं बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष - Former Chairman of Child Welfare Committee reached Kashipur

सोमवार को जिला बाल कल्याण समिति की पूर्व अध्यक्ष काशीपुर के श्री कृष्णा हॉस्पिटल में पहुंचीं. जहां उन्होंने नवजात शिवा का हालचाल जाना.

former-chairman-of-child-welfare-committee-reached-to-see-newborn-shiva
नवजात 'शिवा' की हालत स्थिर

By

Published : Feb 17, 2020, 11:20 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 11:40 PM IST

काशीपुर: बीते रोज श्यामपुरम गांव में हरिशंकर मंदिर के पास गेंहू के खेत में एक नवजात मिला था जो डॉक्टरों की निगरानी में है. सोमवार को रुद्रपुर से जिला बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष काशीपुर पहुंची. उन्होंने श्री कृष्णा हॉस्पिटल पहुंचकर नवजात शिवा का हालचाल जाना. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि नवजात के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उसे देहरादून या अल्मोड़ा के बाल गृह भेजा जाएगा.

शिवा की हालत स्थिर

दरअसल, बीते रोज आईटीआई थाना क्षेत्र के श्यामपुरम में हरीशंकर मंदिर के पास गेहूं के खेत में एक नवजात मिलने से हड़कंप मच गया था. जिसके बाद दीपा नाम की महिला ने बच्चे को आनन-फानन में राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे श्री कृष्णा हॉस्पिटल में रेफर कर दिया था. जिसके बाद सोमवार को जिला बाल कल्याण समिति की पूर्व अध्यक्ष काशीपुर के श्री कृष्णा हॉस्पिटल में पहुंची.

पढ़ें-बढ़ती महंगाई के खिलाफ फूटा कांग्रेस का गुस्सा, मोदी सरकार का फूंका पुतला

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद एक नवजात शिशु को देहरादून या अल्मोड़ा के बाल गृह भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बारे में उषा नेगी को भी अवगत करा दिया गया है. इस दौरान नवजात शिवा का उपचार कर रहे डॉ. आनंद मोहन ने बताया कि अब शिशु की हालत में सुधार है.

Last Updated : Feb 17, 2020, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details