काशीपुर: उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिशन सिंह चुफाल आज काशीपुर पहुंचे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. काशीपुर पहुंचे बिशन सिंह चुफाल ने बड़ा बयान दिया. बिशन सिंह चुफाल ने कहा कांग्रेस के कुछ विधायक भाजपा के संपर्क में हैं.
महाराष्ट्र में एनसीपी से टूट कर भारतीय जनता पार्टी की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हुए कार्यकर्ताओ के बाबत बिशन सिंह चुफाल ने कहा शरद पवार की एनसीपी का कोई भविष्य नहीं है, इसीलिए वह सभी विधायक भारतीय जनता पार्टी सरकार में शामिल हुए हैं. इसी में आगे बोलते हुए बिशन सिंह चुफाल ने कहा इसके पहले पूर्व भी कांग्रेस छोड़कर कुछ विधायक भाजपा में आए हैं. उत्तराखंड में भी जल्द ही कांग्रेस के कुछ विधायक भाजपा के संगठन के संपर्क में हैं. वे जल्द ही वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं.