खटीमा:चंपावत भाजपा के वरिष्ठ नेता व लोहाघाट के पूर्व विधायक केसी पुनेठा का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. लोहाघाट के पूर्व विधायक केसी पुनेठा ने अपने पैतृक गांव फोर्ती में अंतिम सांस ली. उनके निधन की सूचना पर पूरे जिले में शोक की लहर है.
बता दें कि पूर्व विधायक केसी पुनेठा जहां उत्तर प्रदेश में 1991 से 1994 तक विधायक रहे थे, वहीं उसके बाद 1996 का विधानसभा चुनाव भी उन्होंने जीता था. केसी पुनेठा भाजपा से जुड़ लगातार जन सेवा के कार्यों में सक्रिय रहते थे.