खटीमा: गलवान घाटी में चीन की कायराना हरकत के बाद दोनों देशों के बीच सीमा विवाद तल्ख हो चुका है. चीन और भारत के बीच हुए हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए हैं, वहीं चीन की सेना के भी 40 से अधिक जवान हताहत हुए हैं. चीन की कायराना हरकत पर पूरे देश में आक्रोश है. खटीमा में भूतपूर्व सैनिकों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सरकार से बदला लेने की अपील की है और जरूरत पड़ने पर फिर से बॉर्डर जाने की बात कही है.
चीन की कायराना हरकत पर पूर्व सैनिकों में आक्रोश, सीमा पर फिर लड़ने को तैयार - army personnel paid tribute to martyrs
खटीमा में गौरव सेनानी संगठन ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और खटीमा मुख्य चौक पर प्रदर्शन भी किया.
ये भी पढ़ें:क्या है भारत-चीन के बीच LAC विवाद, सीमा विवाद से जुड़े हर सवाल का यहां जानिए जवाब
खटीमा में गौरव सेनानी संगठन ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और खटीमा मुख्य चौक पर प्रदर्शन भी किया. पूर्व सैनिकों ने प्रधानमंत्री से चीन से बदला लेने की मांग की है. साथ ही इलाके के दुकानदारों से चीन के समानों की बिक्री ना किए जाने की मांग की है. पूर्व सैनिकों ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बाजार में चीन का सामान बिका तो पूर्व सैनिक बड़े आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे.