उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जंगल से भटककर घर में घुसा पैंगोलिन, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - जंगल से भटककर घर में घुसा पैंगोलिन

किच्छा कोतवाली क्षेत्र इंद्रा कॉलोनी में एक घर में मगरमच्छ की सूचना मिलने मिली. जिसके बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि घर में मगरमच्छ नहीं बल्कि, दुर्लभ स्तनधारी वन्यजीव पैंगोलिन है. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन को रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.

जंगल से भटककर घर में घुसा पैंगोलिन, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

By

Published : Oct 9, 2019, 7:25 PM IST

उधम सिंह नगर: किच्छा कोतवाली क्षेत्र इंद्रा कॉलोनी में एक घर में मगरमच्छ की सूचना मिलने मिली. जिसके बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि घर में मगरमच्छ नहीं बल्कि, दुर्लभ स्तनधारी वन्यजीव पैंगोलिन है. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन को रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.

जंगल से भटककर घर में घुसा पैंगोलिन.

पढ़ें:पंचायत चुनाव 2019: आज थम जाएगा दूसरे चरण के प्रचार का शोर, 11 अक्टूबर को होगा मतदान

बता दें कि उधम सिंह नगर के किच्छा क्षेत्र में मगंलवार को वन विभाग को जानकारी मिली की एक घर में मगरमच्छ घुस गया है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अपना रेस्क्यू शुरू किया इस दौरान वन विभाग ने पाया कि घर में मगरमच्छ नहीं बल्कि, दुर्लभ वन्यजीव पैंगोलिन मिला है. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली,

वहीं, वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि कल रात्रि में सूचना मिली थी कि घर में मगरमच्छ घुस गया है. जिसके बाद टीम मौके पर पंहुची और पाया कि घर में मगरमच्छ नहीं पैंगोलिन है. जिसके बाद टीम ने पैंगोलिन को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है. पैंगोलिन 3 फीट लंबा था. जिसकी उम्र लगभग 10 वर्ष रही होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details