उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन विभाग ने बरामद की शीशम की लकड़ी, तस्कर गिरफ्तार - शीशम की लकड़ी

बीती रात पुलिस और वन विभाग ने मुखबिर की सूचना पर एक वन तस्कर को धर दबोचा है. मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बिना नंबर की गाड़ी में शीशम की अवैध लकड़ियों की तस्करी की जा रही है.

शीशम के गिलटे.

By

Published : Apr 25, 2019, 7:37 AM IST

काशीपुर:पुलिस और विन विभाग की संयुक्त टीम ने एक वन तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से शीशम के 28 गिलटे बरामद हुए हैं. आशंका जताई जा रही है कि शीशम को आरोपी एक आरा मशीन में बेचने लेकर जा रहा था.

तस्कर गिरफ्तार

दरअसल, बीती रात पुलिस और वन विभाग ने मुखबिर की सूचना पर एक वन तस्कर को धर दबोचा है. मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बिना नंबर की गाड़ी में शीशम की अवैध लकड़ियों की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद पुलिस और वन विभाग ने घेराबंदी कर तस्करी कर रही पिकअप को पकड़ लिया है. जिसमें से शीशम के 28 गिलटे बरामद हुई हैं.

वहीं आरोपी साबिर हुसैन को गिरफ्तार कर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी और लकड़ी से भरे पिकअप वाहन को वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details