उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर वन क्षेत्राधिकारी महेश बिष्ट को किया जाएगा सम्मानित - खटीमा वन विभाग

वन रेंज के क्षेत्राधिकारी महेश सिंह बिष्ट को 26 जनवरी के मौके पर सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा. जिसको लेकर वन रेंज कर्मियों में खुशी की लहर है.

खटीमा
khatima

By

Published : Jan 25, 2021, 8:28 AM IST

खटीमा: टनकपुर स्थित शारदा वन रेंज के क्षेत्राधिकारी महेश सिंह बिष्ट को 26 जनवरी के मौके पर सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा. जिसको लेकर वन रेंज कर्मियों में खुशी की लहर है.

बता दें कि चंपावत जनपद के टनकपुर में स्थित हल्द्वानी वन प्रभाग की शारदा वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी महेश सिंह बिष्ट को उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा. महेश सिंह बिष्ट ने शारदा वन रेंज में हाथियों को आबादी में घुसने से रोकने को लेकर किए गए कार्यों के लिए मुख्य वन संरक्षक के द्वारा 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा. वन क्षेत्राधिकारी को सम्मानित किया जाने की खबर से कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. बता दें कि शारदा वन रेंज से सटे आबादी क्षेत्रों में हाथियों का काफी आवागमन होने से मानव और वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं सामने आती रही थी. जिसे रोकने के लिए वन क्षेत्राधिकारी महेश सिंह बिष्ट ने खास योगदान दिया.

पढ़ें: हरिद्वार में CM ने किया कुंभ कार्यों का निरीक्षण, साफ और स्वच्छ कुंभ का किया दावा

वहीं, वन क्षेत्राधिकारी महेश बिष्ट द्वारा शारदा रेंज के अंतर्गत गैंडा खाली और थ्यालखेड़ा गांव में एक किमी लंबी सोलर फेंसिंग का कार्य कराया गया. जिससे हाथियों की आवाजाही पर बंद हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details