उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजस्व के लिए मजदूरों की जान से खेल रहा वन विकास निगम, देखें वायरल VIDEO - उत्तराखंड न्यूज

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा कि किस तरह राजस्व कमाने के चक्कर में वन विकास निगम मजदूरों की जान से खिलवाड़ कर रहा है.

खटीमा
खटीमा

By

Published : Jun 14, 2020, 4:43 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 6:13 PM IST

खटीमा:टनकपुर शारदा नदी के खनन क्षेत्र में बड़ा हादसा होने से बच गया. शारदा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया था. जिसमें खनन के कई वाहन फंस गए थे. हालांकि इस दौरान वहां मौजूद लोग जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर नदी से बाहर निकल आए. हालांकि बड़ा हादसा होते- होते बच गया.

राजस्व के लिए मजदूरों की जान से खेल रहा वन विकास निगम.

कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से इस बार शारदा नदी में खनन का काम देर से शुरू हुआ. यही कारण है कि वन विकास निगम ने सरकार से शारदा नदी में खनन की अवधि बढ़ाने की मांग की थी. जिसके बाद वन विकास निगम ने शारदा नदी में 8 जून से 30 जून तक एक बार फिर से खनन कार्य शुरू कर दिया था. लेकिन राजस्व कमाने के चक्कर में वन विकास निगम मजदूरों की जान से खेल रहा है.

पढ़ें-कोटद्वार: अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी कार, बाल-बाल बचे

रविवार को इससे जुड़ा हुआ एक वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा कि शारदा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने से वहां खनन में लगे कई वाहन फंस गए. इस दौरान बड़ा हादसा भी हो सकता था.

इस बारे में जब शारदा वन रेंज के रेंजर महेश बिष्ट से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि खनन अधिकारियों को एक पत्र लिखा गया है, जिसमें साफ किया है कि शारदा नदी का जल स्तर बढ़ने से यदि वहां कोई बड़ा हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी वन विकास निगम की होगी.

Last Updated : Jun 14, 2020, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details