उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा और सितारगंज में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

खटीमा वन विभाग की टीम ने अवैध उप खनिज से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज की है. वहीं, सितारगंज के रनसाली वन रेंज में भी वन विभाग की टीम ने अवैध खनन से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी है.

खटीमा
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Dec 5, 2020, 7:14 AM IST

खटीमा: वन क्षेत्र में अवैध खनन के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. खटीमा वन विभाग की टीम ने अवैध उप खनिज से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज की है. वहीं, सितारगंज के रनसाली वन रेंज में भी वन विभाग की टीम ने अवैध खनन से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी है. पकड़ी गई दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीजकर वन विभाग ने मुकदमा दर्ज किया है.

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई

उधम सिंह नगर जनपद में अवैध खनन को रोकना स्थानीय प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. कुछ दिनों पहले खटीमा की 17 मील पुलिस चौकी अवैध खनन के मामले में लाइन हाजिर हुई थी. वहीं, खटीमा वन रेंज में वन विभाग की टीम ने अवैध खनिज से भरी एक ट्रैक्टर- ट्रॉली पकड़ी है.

ये भी पढ़ें:HC के आदेश के बाद सरकार ने मुनि चिदानंद का अवैध अतिक्रमण किया ध्वस्त

खटीमा रेंज वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र मनराल ने कहा कि मुखबिर की सूचना पर टीम ने मझोला बिजती मार्ग पर अवैध उप खनिज से भरी ट्रैक्टर- ट्रॉली को पकड़ने का प्रयास किया तो चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर भागने लगा. इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली गेहूं के खेत में पलट गई और ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया है. वहीं, रनसाली रेंज में भी वन क्षेत्र से अवैध खनिज की चोरी कर रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को वन विभाग की टीम ने सीज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details