उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा वन विभाग ने चलाया अभियान, अपनी जमीन पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया - वन विभाग की टीम ने ध्वस्त किया अवैध निर्माण

वन विभाग की जमीन पर कुछ अतिक्रमणकारियों ने पिछले कुछ दिनों से अवैध निर्माण करा रहे थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया.

वन विभाग

By

Published : Aug 9, 2019, 4:29 PM IST

खटीमा: वन रेंज के गोसीकुआं नंबर एक में कुछ अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग की भूमि पर अवैध निर्माण कर रखा था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अतिक्रमणकारियों खदेड़ कर अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया.

वन विभाग ने चलाया अभियान.
बता दें कि उत्तराखंड में खटीमा वन विभाग की भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा था, जो कि विभाग के लिए रोकना टेढ़ी खीर साबित हो रहा था. वहीं आए दिन प्रदेश में कहीं ना कहीं वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमणकारियो द्वारा अवैध निर्माण की घटनाएं सामने आ रही थी.

वहीं, इस मामले में वन अधिकारी राकेश राणा का कहना है कि वन विभाग को सूचना मिली थी, कि खटीमा वन रेंज के गोसीकुआ वन कंपार्ट में अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने किए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया.

सतर्क वन विभाग के द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ वन भूमि पर किए जा रहे किसी भी प्रकार के अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिससे भविष्य में किसी भी अतिक्रमकारी के द्वारा वन भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण ना किया जा सके



For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details