खटीमाःवन विभाग की टीम ने अलग-अलग जगहों से बेशकीमती सागौन की लकड़ी बरामद की है. साथ ही तस्करी में इस्तेमाल टैक्टर-ट्रॉलियों को भी सीज किया है. जबकि, लकड़ी तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए हैं. वहीं, पकड़ी गई लकड़ी की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.
वन विभाग के लाख प्रयासों के बावजूद उधम सिंह नगर जिले के जंगलों से लकड़ी तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला खटीमा और किलपुरा के जंगलों से सामने आया है. जहां किलपुरा वन रेंज में मुखबिर की सूचना पर देर रात वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र मनराल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम ने जंगल में ग्यारह सागौन से भरी एक ट्राली पकड़ी है.