उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुर्लभ प्रजाति के कछुए के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल - दुर्लभ प्रजाति का कछुआ

खटीमा में वन विभाग की टीम ने 12 किलो के एक दुर्लभ प्रजाति के कछुए के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. चारों को जेल भेज दिया गया है.

turtle smuggler
कछुआ तस्कर

By

Published : Sep 21, 2021, 4:07 PM IST

खटीमाः उधम सिंह नगर जिले में वन्यजीव तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बीते दिनों जहां रुद्रपुर के दिनेशपुर से 8 जिंदा कछुओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार हुए थे, वहीं अब खटीमा में चार तस्कर पकड़े गए हैं. जिनके पास से दुर्लभ प्रजाति का कछुआ बरामद हुआ है. वहीं, सभी आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, तराई पूर्वी वन प्रभाग की जौला साल वन रेंज में वन विभाग की टीम को मुखबिर से एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि चार लोग किसी जीव को पकड़कर तस्करी करने जा रहे हैं. जिसके बाद तत्काल टीम गठित की और चेकिंग अभियान चलाया. तभी बाइक सवार दो लोग आते दिखाई दिए, लेकिन वन विभाग की टीम को देखते ही भागने का प्रयास किया. जिन्हें टीम ने पीछा कर पकड़ लिया.

ये भी पढ़ेंःरुद्रपुर में 8 कछुओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, ऐसे चढ़े हत्थे

वन विभाग की टीम आरोपियों से ही पूछताछ ही कर ही रही थी, इसी दौरान एक और बाइक पर दो लोग आते नजर आए. जिनकी तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर बोरे से एक दुर्लभ प्रजाति का कछुआ बरामद हुआ. जिसके बाद टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, जौलासाल वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट ने बताया कि कछुआ दुलर्भ प्रजाति का है. जिसका वजन 12 किलो है. सभी आरोपी सितारगंज के रहने वाले हैं. जिनके खिलाफ भारतीय वन्यजीव अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details