खटीमा: आरक्षित वन क्षेत्र में अतिक्रमण होने की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बिना नंबर की ट्रैक्टर-ट्रॉली को पटले सहित जब्त किया है. अतिक्रमणकारी भागने में सफल रहे. वन विभाग की टीम ने पकड़ी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग ने अज्ञात अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
आरक्षित वन क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों द्वारा लगातार अतिक्रमण करने के कई मामले पूर्व में भी सामने आ चुके हैं. तराई पूर्वी वन विभाग के दक्षिणी जौलासाल वन क्षेत्र के कंपाट नंबर-20 में अतिक्रमणकारियों द्वारा वन भूमि को जोत कर अवैध रूप से अतिक्रमण किए जाने की सूचना मिल रही थी. जिसपर वन रेंजर विजय भट्ट के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई की और अतिक्रमण किए जा रहे क्षेत्र पर पहुंचे. वन विभाग की टीम को देखकर अतिक्रमणकारी अपना ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गए. जिस पर वन विभाग द्वारा ट्रैक्टर व उसमें बंधे पटले को अपने कब्जे में लेकर सीज कर लिया गया है.