खटीमा: वनकर्मियों की टीम ने खटीमा रेंज में अवैध लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी है. मुखबिर की सूचना पर वनकर्मियों ने मुड़ेली इलाके से पीछा कर अवैध लकड़ी ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है. वहीं, वन विभाग का कहना है कि अवैध लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ कर सीज कर दिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
खटीमा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र मनराल का कहना है कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि खटीमा के मुड़ेली इलाके से अवैध लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली निकलनी है. जिस पर उन्होंने मौके पर वन विभाग की टीम भेजकर घेराबंदी की तो वन विभाग को अवैध लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली मुड़ेली इलाके से मिली. जिसे पकड़कर वन परिसर में सीज कर दिया गया है.