उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन विभाग ने ड्रोन कैमरे से की मादा गुलदार की तलाश, नहीं मिली सफलता

काशीपुर में वन विभाग की टीम ने द्रोणा सागर के टीले के आसपास जंगली क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से मादा गुलदार की खोज की, लेकिन वन विभाग को कामयाबी हाथ नहीं लगी.

forest departmen
वन विभाग

By

Published : May 10, 2020, 8:16 PM IST

Updated : May 24, 2020, 12:20 PM IST

काशीपुर: वन विभाग की टीम ने द्रोणा सागर के टीले के आसपास जंगल में ड्रोन कैमरे से मादा गुलदार की खोज की. लेकिन वन विभाग को किसी तरह की कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी. जिसके बाद वन विभाग की टीम बैरंग ही वापस लौट गई.

वन विभाग ने ड्रोन कैमरे से की मादा गुलदार की तलाश.

बता दें कि बीते तीन-चार दिनों से शहर के जसपुर खुर्द व उसके आसपास के द्रोणा सागर के टीले से लगे जंगली क्षेत्र में लोगों ने मादा गुलदार को देखा. उसके शावकों को देखे जाने के बाद लोग दहशत में थे. जिसकी सूचना वन विभाग को भी लगातार दी जाती रही.

पढ़ें:देहरादून: प्रीतम सिंह ने की प्रवासियों से मुलाकात, सरकार पर साधा निशाना

वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में लगातार गश्त करके मादा गुलदार की खोज की, लेकिन किसी तरह की कोई सफलता हाथ नहीं लगी. आज काशीपुर के वन क्षेत्राधिकारी अभिलाष वीर सक्सेना के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे से पूरे क्षेत्र में कांबिंग की. इस दौरान काफी देर तक झाड़ियों से पटे जंगल में ड्रोन कैमरे से पूरी तरह कांबिंग करते हुए बारीकी से कैमरे के द्वारा निरीक्षण कराया गया.

वहीं, वन विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद भी मादा गुलदार की किसी तरह की कोई हलचल कैमरे में कैद नहीं हुई. जिसके बाद वन विभाग की टीम मय ड्रोन कैमरे के वापस बैरंग लौट गई. इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी अभिलाष वीर सक्सेना ने लोगों से अपील की है कि वह रात को अपने घरों की लाइटें जलाकर रखें. साथ ही शोरगुल करते रहें.

Last Updated : May 24, 2020, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details