उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा : मॉनसून आते ही वन्य जीवों पर बढ़ा खतरा, वन विभाग ने तेज की गश्त - Wildlife Protection Forest Department

मॉनसून सीजन में शिकारियों की सक्रियता की संभावनाओं के मद्देनजर वन विभाग ने तराई पूर्वी वन प्रभाग की किलपुरा- सुरई और खटीमा सीन रेंजों में गश्त तेज कर दी है.

etv bharat
मानसून सीजन में वन्य जीवों की सुरक्षा को वन विभाग ने गश्त की तेज

By

Published : Jun 30, 2020, 10:20 PM IST

खटीमा : मॉनसून सीजन शुरू होते ही नेपाल से सटे जंगलों में शिकारियों की गतिविधियों को देखते हुए वन विभाग ने कमर कस ली है. वन विभाग ने सतर्कता बरतते हुए सुबह- शाम जंगलों में कांबिंग शुरू कर दी है. इस दौरान रिजर्व फॉरेस्ट में आने- जाने वाले हर व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

बता दें कि तराई पूर्वी वन प्रभाग की सब डिवीजन खटीमा की किलपुरा- सुरई और खटीमा सीन रेंजों की सीमाएं जहां एक तरफ नेपाल से लगती हैं, तो वहीं दूसरी तरफ यूपी से भी लगी हुई हैं. वहीं, इन जंगलों में भारी मात्रा में जंगली जानवर भी रहते हैं. जिसके चलते बरसात का सीजन शुरू होने के साथ ही यूपी और नेपाल क्षेत्रों से सटे जंगलों में शिकारियों द्वारा पोचिंग का खतरा बढ़ जाता है, जिसको लेकर वन विभाग ने सतर्कता बरतते हुए सुबह- शाम जंगलों में मॉनसून कांबिंग शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:विधायक धामी ने रेलवे अधिकारियों के साथ की बैठक, कई समस्याओं पर हुआ मंथन

एसडीओ उप वन विभाग खटीमा बाबूलाल ने बताया कि मॉनसून सीजन में जंगलों के निचले हिस्सों में काफी पानी भर जाता है. जिस कारण जानवर ऊंचे स्थानों पर एकत्र होने लगते हैं. जिससे शिकारियों को जंगली जानवरों का शिकार करने में काफी आसानी होती है. इसलिए मॉनसून सीजन में शिकारियों के द्वारा पोचिंग करने का खतरा काफी बढ़ जाता है. जिसको देखते हुए उनके द्वारा सभी वन क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह लगातार सुबह और शाम वनों में मॉनसून कांबिंग करें, ताकि शिकारियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details