खटीमा : मॉनसून सीजन शुरू होते ही नेपाल से सटे जंगलों में शिकारियों की गतिविधियों को देखते हुए वन विभाग ने कमर कस ली है. वन विभाग ने सतर्कता बरतते हुए सुबह- शाम जंगलों में कांबिंग शुरू कर दी है. इस दौरान रिजर्व फॉरेस्ट में आने- जाने वाले हर व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
बता दें कि तराई पूर्वी वन प्रभाग की सब डिवीजन खटीमा की किलपुरा- सुरई और खटीमा सीन रेंजों की सीमाएं जहां एक तरफ नेपाल से लगती हैं, तो वहीं दूसरी तरफ यूपी से भी लगी हुई हैं. वहीं, इन जंगलों में भारी मात्रा में जंगली जानवर भी रहते हैं. जिसके चलते बरसात का सीजन शुरू होने के साथ ही यूपी और नेपाल क्षेत्रों से सटे जंगलों में शिकारियों द्वारा पोचिंग का खतरा बढ़ जाता है, जिसको लेकर वन विभाग ने सतर्कता बरतते हुए सुबह- शाम जंगलों में मॉनसून कांबिंग शुरू कर दी है.