खटीमा:किलपुरा वन रेंज के कर्मियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक हटाओ और धरती बचाओ अभियान चलाया गया. साथ ही ग्रामीणों को जंगलों में प्लास्टिक और पन्नी नहीं फेंकने के लिए जागरूक किया गया. वहीं जंगलों में प्लास्टिक के कूड़े को फेंकने वाले वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई.
वन विभाग ने प्लास्टिक को लेकर चलाया अभियान, कहा- जंगल और जानवरों को हो रहा नुकसान
खटीमा किलपुरा वन रेंज के कर्मियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक हटाओ और धरती बचाओ अभियान चलाया गया. जंगलों में फेंके जाने वाली प्लास्टिक से वाइल्ड लाइफ को और पर्यावरण को होने वाले भारी नुकसान के बारे में जनता को बताया गया. जिसके तहत वनकर्मी घर-घर जाकर जंगलों में प्लास्टिक कूड़ा ना डालने की अपील कर रहे हैं.
वन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्लास्टिक हटाओ और धरती बचाओ अभियान चलाया जा रहा है. जंगल के आसपास के गांवों में वन विभाग की टीम द्वारा प्लास्टिक फ्री जोन को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. क्योंकि जंगलों में प्लास्टिक को खाकर जंगली जानवर बीमार हो जाते हैं. साथ ही पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता है.
पढ़ें-डंपिंग यार्ड का विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने किया निरीक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध
वहीं वन क्षेत्राधिकारी जीवन चंद्र उप्रेती ने बताया कि किलपुरा वन रेंज से सटे गांवों में प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जंगलों में फेंके जाने वाली प्लास्टिक से वाइल्ड लाइफ को और पर्यावरण को होने वाले भारी नुकसान के बारे में जनता को बताया गया. जिसके तहत वनकर्मी घर-घर जाकर जंगलों में प्लास्टिक कूड़ा ना डालने की अपील कर रहे हैं. साथ ही कोई भी वन क्षेत्र में प्लास्टिक कूड़ा डालते हुए पाए जाने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है.