खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में वन विभाग की टीम ने कंजाबाग रोड पर उपखनिज ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा. जब विभाग की टीम ने जांच की तो पता चला कि वाहन चालक द्वारा मौके पर दिखाई गई रॉयल्टी से 32 कुंतल अधिक खनिज लदा है, जिस पर वन विभाग की टीम ने ट्रक को सीज कर दिया. वहीं वन विभाग की इस कार्रवाई से ओवरलोड उपखनिज से भरे ट्रक चालकों में खलबली मची हुई है.
तराई पूर्वी वन विभाग के डीएफओ संदीप कुमार के निर्देश पर वन विभाग की ओर से टीम का गठन कर पूरी डिवीजन में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चला कर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में वन विभाग की टीम ने खटीमा रेंज के अंतर्गत कंजाबाग रोड पर उपखनिज से भरे एक ट्रक को रोका. ट्रक चालक द्वारा वन विभाग की टीम को मौके पर दिखाई गई रॉयल्टी से 32 कुंतल अधिक उपखनिज ट्रक पर लदा पाया गया.