उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई, सीज किया उपखनिज से भरा ट्रक - Forest Department team seized truck

वन विभाग की ओर से अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. विभाग की टीम ने एक रॉयल्टी से अधिक उपखनिज भरे ट्रक को सीज करने की कार्रवाई की है.

khatima
अवैध खनन पर चला वन विभाग का डंडा

By

Published : Feb 23, 2021, 8:57 AM IST

खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में वन विभाग की टीम ने कंजाबाग रोड पर उपखनिज ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा. जब विभाग की टीम ने जांच की तो पता चला कि वाहन चालक द्वारा मौके पर दिखाई गई रॉयल्टी से 32 कुंतल अधिक खनिज लदा है, जिस पर वन विभाग की टीम ने ट्रक को सीज कर दिया. वहीं वन विभाग की इस कार्रवाई से ओवरलोड उपखनिज से भरे ट्रक चालकों में खलबली मची हुई है.

तराई पूर्वी वन विभाग के डीएफओ संदीप कुमार के निर्देश पर वन विभाग की ओर से टीम का गठन कर पूरी डिवीजन में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चला कर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में वन विभाग की टीम ने खटीमा रेंज के अंतर्गत कंजाबाग रोड पर उपखनिज से भरे एक ट्रक को रोका. ट्रक चालक द्वारा वन विभाग की टीम को मौके पर दिखाई गई रॉयल्टी से 32 कुंतल अधिक उपखनिज ट्रक पर लदा पाया गया.

ये भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र ले रहे ताबड़तोड़ फैसले, अब इन मामलों में दी सहमति

वन विभाग की ओर से बताया जा रहा है कि ट्रक पर रॉयल्टी से ज्यादा उपखनिज लदे पाए जाने पर वन विभाग की टीम द्वारा वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उपखनिज से भरे ट्रक को सीज किया है. वहीं, वन अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके खिलाफ उनकी कार्रवाई आगे भी बदस्तूर जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details