उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुलदार के आतंक से दहशत में ग्रामीण, कैद करने के लिए वन विभाग ले रहा 'तीसरी आंख' की मदद - गुलदार को पकड़ने के लिए कैमरा

खटीमा में जंगलों से सटे आबादी क्षेत्रों में गुलदार की धमक से ग्रामीणों में भय का माहौल है. साथ ही स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है.

leopard
leopard

By

Published : Feb 12, 2021, 9:51 AM IST

खटीमाः सीमांत क्षेत्र खटीमा से सटे चंदेली, पुन्नापुर, प्रतापपुर और नौसर गांवों में विगत कुछ समय से गुलदार का आतंक छाया हुआ है. कुछ दिन पहले चंदेली गांव की एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था. वहीं, नौसर गांव में गुलदार ने नील गाय को भी शिकार बनाया था. तमाम घटनाओं के बाद अब वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए जंगलों में कैमरे लगाने शुरू कर दिए हैं.

कैमरे लगाती वन विभाग की टीम.

वन विभाग ने जंगल से सटे गांवों में रह रहे ग्रामीणों को रात्रि में घर से बाहर ना निकलने और छोटे बच्चों को अकेले घर के बाहर ना खेलने की सलाह दी है. बीते रोज से वन विभाग की टीम नौसर गांव और उसके आसपास के इलाकों में गुलदार को ट्रैक करने के लिए कैमरे लगा रही है.

पढ़ेंः सिर्फ 3 घंटे में दिल्ली से देहरादून, लोस में गडकरी ने ग्रीन एक्सप्रेस-वे का किया ऐलान

खटीमा वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र मनराल का कहना है कि वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं और उसी कड़ी में कैमरे लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details