खटीमाःउधमसिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा के सूजिया मोहलिया गांव (Bear in Sujiya Mohaliya village) में ग्रामीणों के लिए दहशत बन चुके भालू को वन विभाग (Bear Rescue) की टीम ने वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट की मदद से बेहोश कर रेस्क्यू किया. वन विभाग की टीम ने भालू को नखाताल के जंगलों में छोड़ (Bear left in the jungles of Konkhatal) दिया है. पिछले कई दिनों से क्षेत्र में भालू की धमक ने ग्रामीणों में दहशत बढ़ा रखी थी.
खटीमाः आबादी में घुसे भालू को वन विभाग ने किया रेस्क्यू, मेडिकल के बाद जंगल में छोड़ा - Bear entered among the population
खटीमा सीमांत क्षेत्र में आबादी के बीच घुसा भालू को वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया. वन विभाग ने भालू का स्वास्थ्य जांच के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया है.
सीमांत क्षेत्र खटीमा में वन क्षेत्र से भालू के आबादी क्षेत्र में पहुंच जाने से हड़कंप मचा हुआ था. ग्रामीण वन विभाग को काफी दिनों से भालू के क्षेत्र में होने की सूचना दे रहे थे, जिसके बाद खटीमा वन विभाग (Khatima Forest Department) के रेंजर राजेंद्र मनराल टीम के साथ वन महोलिया इलाके में पहुंचे और खेत में छिपे भालू को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया. इस दौरान भालू के आबादी क्षेत्र में पहुंच जाने की सूचना पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया.
ये भी पढ़ेंःमसूरी में पहाड़ी से गिरकर घायल हुआ घुरड़, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
वहीं, वन विभाग की विशेषज्ञ टीम द्वारा भालू को सुरक्षित रेस्क्यू कर पिंजरे में खटीमा वन रेंज परिसर लाया गया. साथ ही मेडिकल टीम की देखरेख में भालू के स्वस्थ्य होते ही उसे सुरक्षित खटीमा वन रेंज के नखाताल के जंगलों में छोड़ दिया गया.