उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे वन क्षेत्र में वन्य जीव और पेड़ों की सुरक्षा के लिए इस तरह से हो रही पेट्रोलिंग - खटीमा न्यूज

वन्य जीवों की सुरक्षा और पेड़ों के अवैध कटान को रोकने के लिए नेपाल बॉर्डर से सटे खटीमा वन रेंज के जंगलों में वन विभाग की टीम ने लांग रेंज पेट्रोलिंग अभियान चलाया.

forest area of indo-nepal border

By

Published : Aug 13, 2019, 9:42 PM IST

खटीमाःअंतरराष्ट्रीय बॉर्डर इंडो-नेपाल से लगने वाली सीमा के वन क्षेत्र में लांग रेंज पेट्रोलिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान वन विभाग की टीम ने पेड़ों के अवैध कटान और वन्य जीव सुरक्षा समेत बार्डर पर स्थित पिलर का भी निरीक्षण किया. वहीं, वन महकमे के आला अधिकारियों का कहना है कि टीम वन संपदा और वन्य जीव सुरक्षा के लिए मुस्तैद है.

इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे वन क्षेत्र में वन विभाग ने चलाया लांग रेंज पेट्रोलिंग अभियान.

तराई-पूर्वी वन प्रभाग के खटीमा वन रेंज के वन कर्मियों ने वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु इंडो-नेपाल बॉर्डर पर वन क्षेत्र में लांग रेंज पेट्रोलिंग की. जिसमें वन रेंजर विरेंद्र बिष्ट ने अपनी टीम के साथ खटीमा वन रेंज के नखाताल ब्लॉक, झनकइयां ब्लॉक, दक्षिणी बनबसा ब्लॉक और उत्तरी बनबसा ब्लॉक क्षेत्र में लांग रेंज पेट्रोलिंग की. इस दौरान वन्य जीव सुरक्षा के साथ टीम ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित बॉर्डर पिलर का भी निरीक्षण किया.

ये भी पढे़ंःउत्तरकाशीः नंगे पांव तेज धार की कुल्हाड़ियों चलते हैं पश्वा, आप भी देखकर रह जाएंगे अंचभित

खटीमा वन रेंज के रेंजर विरेंद्र बिष्ट ने बताया कि वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए वन विभाग की टीम ने कई किलोमीटर लंबी लांग रेंज पेट्रोलिंग का आयोजन किया. जिसमें वन्य जीवों और अवैध पेड़ों के कटान को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. साथ ही कहा कि वन विभाग हर महीने लांग रेंज पेट्रोलिंग का आयोजन करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details