खटीमाःअंतरराष्ट्रीय बॉर्डर इंडो-नेपाल से लगने वाली सीमा के वन क्षेत्र में लांग रेंज पेट्रोलिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान वन विभाग की टीम ने पेड़ों के अवैध कटान और वन्य जीव सुरक्षा समेत बार्डर पर स्थित पिलर का भी निरीक्षण किया. वहीं, वन महकमे के आला अधिकारियों का कहना है कि टीम वन संपदा और वन्य जीव सुरक्षा के लिए मुस्तैद है.
तराई-पूर्वी वन प्रभाग के खटीमा वन रेंज के वन कर्मियों ने वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु इंडो-नेपाल बॉर्डर पर वन क्षेत्र में लांग रेंज पेट्रोलिंग की. जिसमें वन रेंजर विरेंद्र बिष्ट ने अपनी टीम के साथ खटीमा वन रेंज के नखाताल ब्लॉक, झनकइयां ब्लॉक, दक्षिणी बनबसा ब्लॉक और उत्तरी बनबसा ब्लॉक क्षेत्र में लांग रेंज पेट्रोलिंग की. इस दौरान वन्य जीव सुरक्षा के साथ टीम ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित बॉर्डर पिलर का भी निरीक्षण किया.