काशीपुर : क्षेत्र के राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीते दिनों गुलदार की दस्तक के बाद से कैंपस के लोगों में दहशत का माहौल है. महाविद्यालय के कैंपस के साथ-साथ आवासीय कॉलोनी में रह रहे प्रोफेसर और कर्मचारी शाम होते ही घरों में दुबकने को मजबूर हैं. इसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा आवासीय कॉलोनी के आस-पास के क्षेत्रों में कैमरे लगाए गए हैं जिससे गुलदार को पकड़ा जा सके.
काशीपुर के बाजपुर रोड स्थित राधेहरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीते दो-तीन रोज से एक गुलदार दिखा रहा है. महाविद्यालय में स्थित खेल के मैदान में उगी झाड़ियों में गुलदार देखे जाने से प्रोफेसर कॉलोनी में डर बना हुआ है. इसी के चलते वन विभाग की टीम ने कॉलेज में कई स्थानों पर कैमरे लगाने के साथ ही झाड़ियों में जाकर गुलदार को ढूंढ़ने प्रयास किया.